Which Billing Software is Best ?

 

Sparrow Softwares 
आज हमे अपने बिजनेस को करने के लिये एक अच्छा Software लेने की जरुरत रहती है पर हमको यह समझ नही आता है की हम किस कंपनी का Software अपने बिजनेस मे इस्तेमाल करे की हमको अपने बिजनेस मे Software के कारण ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े 


अगर कोई दिक्कत का सामना हुआ तो जिस कंपनी का सॉफ्टवेयर आप इस्तेमाल कर रहे है उसकी कस्टमर केयर सर्विस कितनी अच्छी है क्या वह कम समय मे आपके Software की परेशानी को दूर कर सकती है ?


अगर आपके Software की समस्या बहुत ज्यादा है और वह सिर्फ Physical Visiting से दूर हो सकती है तो यह आपको देखना है की वह कितने समय मे आपके पास पहुँच कर उस समस्या को दूर करते है. यही सब बाते मायने रखती है की आप जिस कम्पनी का Software प्रयोग कर रहे है वह सही है या नही .


हमे अपना बिलिंग Software चुनने से पहले बहुत सी बातो ध्यान रखना चाहिये -

  1. Billing Software कंपनी अपनी सर्विस कितने समय से दे रही है ?
  2. क्या आपने सस्ते Software के चक्कर कोई नई कम्पनी का Software तो नहीं ले रहे है  जिसको Software मे समस्या होने पर उसको दूर करने का कोई अनुभव ही न हो? 
  3. जिस कंपनी का Software आप ले रहे है उसका कस्टमर सर्विस कितनी जल्दी सर्विस दे रही  है ?
  4. जिस कम्पनी का Billing  Software आप ले रहे है क्या वह आपको Software के साथ Software चलाने की ट्रेनिंग भी देती है ?
  5. Billing Software के बाद कम्पनी आपको उससे जुड़े कौन - कौन से सर्विस आपको दे सकती है ?
  6. जिस कम्पनी का आप Billing  Software आप प्रयोग कर रहे है क्या वह Accounting  की सर्विस प्रोवाइड करवाती है ?
  7. सबसे बड़ी बात क्या आपका Billing Software User Friendly है ?
ऊपर लिखी सभी बाते आपको किसी भी कम्पनी का Billing Software लेने से पहले देखना चाहिये। क्या एक अच्छे बिलिंग Software मे यह सुविधाये मिल रही है ?
  1. Complete POS Activity
  2. Multi-Level Accounts Management 
  3. Inventory Management 
  4. Barcode Labeling 
  5. Customer Management 
  6. Employee Management 
  7. Report Catalog 
  8. Scheme Management 

अपने बिजनेस को Billing software के माध्यम से करने के लिये यह सभी factor मायने रखती है हमेशा याद रखे सस्ते Billing Software के कारण अपने बिजनेस का नुकसान न करे अगर आपको अपने बिजनेस के लिये थोड़ा महँगा Billing Software लेना पड़े तो यह आपके लिये कभी घाटे का सौदा नहीं साबित होने वाला। हमेशा बेहतर चुने सस्ता नही.



Post Created by - Surya Prakash ( TSR) 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Sparrow Sofwares ?

Advance Hospital Management Software (HMS) | Must Read.