Why Need Medical Store Billing Software?

Sparrow Billing Software

 नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे जो जानकारी देने वाले है यह मेडिकल स्टोर मालिकों के लिये बहुत जरुरी जानकारी है। 

Question  - हमे क्यों Medical Store Billing Software लगवाना चाहिये ? 

चलिये इस विषय पर कुछ तथ्यों को लेकर बात करते है। 

दोस्तों आज का दौर बहुत ही भाग -दौड़ से भरा हुआ है। आज सभी तरह के बिजनेस एडवांस हो चुके है लगभग सभी बिजनेस तकनीक के साथ करने मे ही समझदारी है। 

उदहारण - अगर आप एक मेडिकल स्टोर के मालिक है और आप अगर अपने Medical Store पर Billing Software नहीं लगवाते है और वही आपके सामने कोई दूसरा मेडिकल स्टोर है और उसने अपने स्टोर पर Billing Software लगवा रखा है। तो यह देखने को मिलता है की जिसके पास Software है वह अपने ग्राहकों को जल्दी से जल्दी सर्विस देता है आपकी तुलना मे। 

इस उदहारण को थोड़ा विस्तार से समझते है यदि कोई ग्राहक एक दवा का पर्चा लेकर आपके सामने की दुकान मे जाता है तो उस Medical Store का मालिक तुरन्त उस दवा को अपने Software मे सर्च करता है और साथ ही वह दवा किस रेक मे रखी है बस एक क्लिक मे वह सभी जानकारी उसका सॉफ्टवेयर बता देता है स्टोर  मालिक सभी दवाई बहुत कम समय मे अपने कस्टमर को देकर छोड़ देता है साथ ही बिल के साथ अपने कस्टमर का मोबाइल नम्बर भी सेव कर लेता है और जब उस कस्टमर की दवा खत्म होने वाली होती है तो Software उस कस्टमर को  दवा खत्म होने का अलर्ट Message भेज देगा। इससे आपको एक बड़ा फायदा यह होता है की आप अपने कस्टमर को अपने स्टोर पर बार - बार लाने के लिये कोई एक्स्ट्रा मेहनत और विज्ञापन का खर्च नही  करना पड़ता है आप दवा पर  Discount दे रहे है ऐसे  मैसेज भी भेज कर उस कस्टमर को बार - बार अपने शॉप पर Retain कर सकते है बड़ी बात यह है इस बिलिंग Software से आपके सभी कस्टमर का डेटा आपके पास रहेगा है और आप जब चाहे अपने स्टोर पर चल रहे Discount Offer और भी बहुत से स्कीम अपने कस्टमर तक बस एक क्लिक मे उसके घर तक पहुँचा सकते है।

billing software

 वही दूसरी तरफ अगर आपके Medical Store पर Billing Software नहीं है तो जब नये कस्टमर आपके पास दवा का पर्चा  लेकर आते है तो उस दवा को पहले खुद ढूँढना पड़ता है जिससे कस्टमर को अपनी दवा लेने मे देरी का सामना करना पड़ता है और एक साथ बहुत ग्राहक आने पर आपको मुश्किल का सामना करना पड़ता है और कस्टमर को अपनी दवा लेने मे देरी का सामना करना पड़ता है साथ ही आप जो बिल बनाते है उससे आपके पास कस्टमर का कोई रिकॉर्ड नहीं होता है जिससे आपके पास कोई भी तरीका नही होता सिवाय विज्ञापन पर पैसा खर्च कर अपने ऑफर कस्टमर को दिखाने के लिये। 

दोस्तों Medical Store Billing Software आपके बिजनेस  मे बहुत काम आती है। Software आपका समय,पैसा दोनों बचाने वाला है Medical Store Billing Software से आपको अपने मेडिकल  स्टोर पर ज्यादा लोगो को नहीं रखना पड़ता है कम लोगो के साथ आप एक Billing Software के माध्यम से अपने मेडिकल स्टोर को बड़ी आसानी से चला सकते है 

Medical Store Billing Software Benefits- 

  • अपने दवा के स्टॉक को आप बड़ी आसानी से बस एक क्लिक मे देख सकते है साथ ही अगर आपका स्टॉक खत्म  होने से पहले ही आपको Software स्टॉक अलर्ट बताने लगेगा जिससे आप अपने स्टॉक समय पर आर्डर कर सके।   
  • आप अपने बिलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से यह देख सकते है की आपके मेडिकल स्टोर मे किस दवा की डिमांड ज्यादा हो रही है। 
  • बिलिंग सॉफ्टवेयर होने से आपके पास अपने कस्टमर का डेटा रहता है जिससे आप SMS मार्केटिंग के माध्यम से अपने बिजनेस को लोगो के घर तक बड़ी आसानी से पहुँचा सकते है। 

दोस्तों विकल्प आपको चुनना है की आपको अपने मेडिकल स्टोर बिजनेस को पुराने तरीके से ही चला के पीछे रहना है की आज के समय की माँग मेडिकल स्टोर बिलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपने बिजनेस को स्मार्ट तरीके से करना है फैसला आपका !


Post Credit - Surya Prakash (TSR)

     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Sparrow Sofwares ?

Advance Hospital Management Software (HMS) | Must Read.